लखनऊ विवि में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम:'मिशन शक्ति 2025' के तहत स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन का सहयोग

Nov 7, 2025 - 16:00
 0
लखनऊ विवि में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम:'मिशन शक्ति 2025' के तहत स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन का सहयोग
लखनऊ विश्वविद्यालय के जैव रसायन विभाग ने आज स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से 'मिशन शक्ति 2025' के अंतर्गत एक कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों और समाज को कैंसर की रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना था। विभागाध्यक्ष प्रो. सुधीर मेहरोत्रा ने इस आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों और समाज में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कैंसर की रोकथाम कार्यक्रम में मेदांता अस्पताल और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. रोमा प्रधान और डॉ. मृदुल विभा ने व्याख्यान दिए। इस अवसर पर छात्रों के लिए आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं की भी घोषणा की गई। स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष नीलू सुमिदा त्रिवेदी ने इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. निशा सिंह ने बताया कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य कैंसर की रोकथाम के उपायों और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0