लखनऊ-सीतापुर रोड पर सड़क हादसे में कैटरिंग कर्मी की मौत:युवक घायल, टेम्पो ने बाइक में मारी टक्कर

Sep 22, 2025 - 21:00
 0
लखनऊ-सीतापुर रोड पर सड़क हादसे में कैटरिंग कर्मी की मौत:युवक घायल, टेम्पो ने बाइक में मारी टक्कर
लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लखनऊ-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हीरा देवी स्कूल के सामने एक अज्ञात टेम्पो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में केशरमऊ कला, महोना नगर पंचायत के 35 वर्षीय अमित गौतम और वार्ड नंबर 5 महोना नगर पंचायत के 30 वर्षीय अवधेश लोधी शामिल थे। पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने अमित गौतम को मृत घोषित कर दिया। अवधेश लोधी का इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, मृतक अमित गौतम भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सक्रिय सदस्य सचिन सम्राट के बड़े भाई थे। दोनों कैटरिंग का काम करते थे। देवरी रुखारा गांव से वापस लौट रहे थे। टक्कर मारने के बाद टेम्पो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0