गर्मियों की छुट्टियों और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ सहित कई स्टेशनों से देशभर के प्रमुख शहरों के लिए 114 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें से कई ट्रेनें सीधे लखनऊ से चलाई जा रही हैं या होकर गुजर रही हैं, जिससे राजधानी के यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी लखनऊ से चलेगी 6 स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ मंडल के तीन प्रमुख स्टेशनों—लखनऊ जंक्शन, गोमती नगर और ऐशबाग से कुल 6 स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। इन ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और बिहार-झारखंड जैसे राज्यों के प्रमुख शहरों तक सीधी सुविधा मिलेगी। राजधानी के यात्रियों को मिल रही बड़ी राहत इन ट्रेनों से लखनऊ के हजारों यात्रियों को गर्मियों की छुट्टियों में लंबी वेटिंग और टिकट की किल्लत से राहत मिल रही है। रेलवे प्रशासन के अनुसार यात्रियों की मांग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और सभी को आरामदायक यात्रा का मौका मिले। पूर्वोत्तर रेलवे के आंकड़े पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से चलाई जा रही 114 स्पेशल ट्रेनों में से 64 ट्रेनें गोरखपुर, छपरा, बनारस, मऊ, बलिया, गाजीपुर सिटी और लखनऊ जैसे स्टेशनों से सीधे चल रही हैं, जो कुल 994 फेरे लगाएँगी। इसके अलावा 50 ट्रेनें ऐसी हैं जो पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से होकर गुजरेंगी और 690 बार चलेंगी। यानी कुल मिलाकर ये ट्रेनें 1,684 फेरे करेंगी। लखनऊ के अलावा कहां-कहां से चल रही ट्रेनें गोरखपुर और छपरा से 10-10, मऊ से 12, बनारस से 6, गाजीपुर सिटी और बलिया से 4-4, वाराणसी सिटी और बढ़नी से 2-2 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं, उत्तराखंड के लालकुआं से 10 और काठगोदाम से 2 ट्रेनें चल रही हैं।