लखीमपुर जा रही बारातियों की बोलेरो पलटी:सीतापुर में हादसा, 5 लोग घायल, एक को जिला अस्पताल किया रेफर

Apr 30, 2025 - 23:00
 0
लखीमपुर जा रही बारातियों की बोलेरो पलटी:सीतापुर में हादसा, 5 लोग घायल, एक को जिला अस्पताल किया रेफर
सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बेहड़ा कोदहरा गांव से लखीमपुर जनपद के ओएल जा रही बारात की बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बोलेरो में सवार 5 लोग घायल हो गए। घायलों में 19 वर्षीय सरवन पुत्र राम जीवन, 19 वर्षीय सुकरीत पुत्र कमलेश, 40 वर्षीय संतोष पुत्र दूबर और 60 वर्षीय शंकर पुत्र मैकू शामिल हैं। सभी बेहड़ा कोदहरा गांव के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां सभी का इलाज चल रहा है। 60 वर्षीय शंकर की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0