लखीमपुर खीरी में गोला रोड स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल को प्रशासन ने सील कर दिया है। यह कार्रवाई एक महिला की प्रसव के दौरान बच्चेदानी निकाले जाने के मामले में की गई है। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को जब यह मामला संज्ञान में आया, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने फरधान सीएचसी के अधीक्षक को जांच सौंपी। जांच में पाया गया कि अस्पताल बिना पंजीकरण के अवैध रूप से चल रहा था। प्रशासन ने 27 अगस्त को अस्पताल को सील करने के साथ ही संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य निजी अस्पतालों में सतर्कता बढ़ गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अवैध चिकित्सालयों पर कार्रवाई तेज कर दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने क्लीनिकल स्टैबलिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए जिले के 16 क्षेत्रों में दो-दो सदस्यों की टीमें गठित की हैं। ये टीमें बिना पंजीकरण चल रहे नर्सिंग होम और क्लीनिकों की जांच करेंगी।