लगातार चौथे रविवार को क्रिकेट के मैदान पर भारत बनाम पाकिस्तान मैच होने वाला है। 14, 21 और 28 सितंबर को दोनों मुल्कों की पुरुष टीमें एशिया कप में भिड़ी थीं। तीनों भिड़ंत में भारत ने बाजी मारी और नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीता। लड़कों के बाद अब लड़कियों के मुकाबले की बारी है। आज भारत और पाकिस्तान की टीमें विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के लीग राउंड में आमने-सामने होंगी। मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में दोपहर 3ः00 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें अब तक एक-एक मैच खेल चुकी है। भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया है। वहीं, पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। भारत के खिलाफ एक भी वनडे नहीं जीती है पाकिस्तानी टीम
भारत और पाकिस्तान के बीच के खराब रिश्ते की वजह से क्रिकेट में इनके बीच हर मुकाबले को राइवलरी कह दिया जाता है। लेकिन, विमेंस क्रिकेट का रिकॉर्डबुक बताता है कि पाकिस्तानी टीम भारत के सामने कहीं नहीं टिकती है। वर्ल्ड कप में भारत को हराना तो दूर पाकिस्तान की विमेंस टीम वनडे फॉर्मेट में आज तक भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकती है। भारत ने विमेंस वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 100% मुकाबले जीते हैं। दोनों के बीच अब तक 11 वनडे खेले गए है और सभी भारत ने जीते हैं। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप दोनों 4 बार भिड़ी हैं। चारों बार भारत ने जीत हासिल की। बदलाव के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच के प्लेइंग में एक बदलाव कर सकती हैं। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को मौका मिल सकता है। ऐसे में क्रांति गौण को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा बाकी टीम वही रह सकती है जो श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ कोलैप्स्ड हो गई थी पाक बैटिंग
पाकिस्तान को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। टीम 38.3 ओवर में 129 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। बांग्लादेश ने सिर्फ तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया था। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI कोलंबो में स्पिनर्स को फायदा
कोलंबो में स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। यहां अब तक 22 विमेंस वनडे खेले गए। 12 में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 10 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। बारिश बन सकती है विलेन
आज कोलंबो का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मैच के दौरान बारिश की आशंका भी है। आज यहां बारिश के 100% चांस हैं। भारत के गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी ने कहा- हमारा ध्यान क्रिकेट पर होगा। हम चाहते हैं कि हमारी लड़कियां मैच में अपना बेस्ट खेल दिखाए। हम चाहते हैं कि वे इसे एक अन्य मैच की तरह ही लें, क्योंकि वर्ल्ड कप अभियान लंबा है। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मुख्य तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को आराम दिया गया था। इस पर साल्वी ने कहा- वर्कलोड मैनेजमेंट प्राथमिकता रहेगी। टूर्नामेंट से पहले हमारे पास लगभग 10 गेंदबाजी विकल्प थे। यह लंबा टूर्नामेंट है और हमें इनमें से किसी की भी जरूरत पड़ सकती है। इसलिए जब भी खिलाड़ी के आराम या उबरने की जरूरत होगी तो इसी के अनुसार मैनेज करेंगे।' पाक कप्तान ने कहा- रिकॉर्ड टूटने के लिए हैं ही बनते
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फेंस में कहा, 'रिकॉर्ड टूटने के लिए हैं ही बनते हैं।' उन्होंने यह बात भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन के सवाल पर कही। सना ने कहा- 'हम अच्छा क्रिकेट खेलने पर भरोसा रखते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि पिछला रिकॉर्ड क्या है।'