लग्जरी कार से मजदूर को उड़ाने का मामला:पीड़ित की हालत में सुधार, अज्ञात कार चालक के खिलाफ FIR

Jun 25, 2025 - 03:00
 0
लग्जरी कार से मजदूर को उड़ाने का मामला:पीड़ित की हालत में सुधार, अज्ञात कार चालक के खिलाफ FIR
कानपुर के किदवई नगर चौराहा के पास लग्जरी जैगुआर कार से एक मजदूर को उड़ाने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर तो दर्ज कर ली मगर जैगुआर कार कौन चला रहा था। इसका पता बाबूपुरवा पुलिस 24 घंटे बाद भी नहीं लगा सकी है। हालांकि गाड़ी किसके नाम पर पंजीकृत है पुलिस ने यह जानकारी जरूर जुटा ली है मगर कार मालिक से पूछताछ के नाम पर कुछ नहीं किया गया। तहरीर के हिसाब से पुलिस ने कार संख्या पर एफआईआऱ दर्ज की है। वहीं हादसे में घायल हुए पीड़ित की हालत स्थिर बताई गई है। पुलिस घटना किस तरह हुई इसके लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है। सोमवार की देर रात किदवईनगर चौराहे के पास स्थित त्रिवेणी मार्केट के पास सोमवार रात फुटपाथ पर रामकुमार सो रहा था, तभी एक लग्जरी कार जगुआर आई और उसको रौंद दिया। टायर में फंसने पर चालक ने गाड़ी रोकी तो नीचे घायल युवक को फंसा देख गाड़ी छोड़ भाग निकला। कार के अंदर तीन महिलाएं भी बैठी थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पीपीएम अस्पताल भेजा। वहीं कार जब्त कर ली। बाबूपुरवा एसएसआई अवधेश शुक्ला ने बताया कि घायल की तहरीर पर कार नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जगुआर कार डी-16 पनकी साइड नंबर दो स्थित अन्नपूर्णा उद्योग के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस के मुताबिक मालिक की जानकारी जुटाई जा चुकी है। गाड़ी कौन चला रहा था इसके बारे में पता किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0