ललितपुर पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, दो गिरफ्तार:पैर में गोली लगी, बुजुर्ग से लूटे गए जेवर बरामद

May 20, 2025 - 21:00
 0
ललितपुर पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, दो गिरफ्तार:पैर में गोली लगी, बुजुर्ग से लूटे गए जेवर बरामद
ललितपुर में मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ। दूसरे बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ा गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देश पर सीओ सिटी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम बिरारी गांव के पास जंगल में गश्त कर रही थी। वहां दो युवक सोने-चांदी के जेवरात बांटते दिखे। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में महरौनी के खिरिया गांव निवासी मलखान उर्फ मल्लू (40) के पैर में गोली लगी। उसके साथी रोली रजक उर्फ प्रताप को भी गिरफ्तार किया गया। बदमाशों से सोने-चांदी के जेवरात, 315 बोर का देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। इससे पहले रविवार की रात मसौराकलां निवासी नरेंद्र उर्फ गुप्पी कुशवाहा को भी मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। यह तीनों बदमाश 27 अप्रैल को नाराहट के सतौरा गांव निवासी भागीरथी के जेवर चोरी करने के आरोपी थे। भागीरथी ललितपुर से गिरवी रखे जेवर लेकर टैक्सी से घर लौट रहे थे। बिरधा-ललितपुर के बीच मलखान और रोली रजक ने जेवरों से भरा बैग छीन लिया। पीछे से बाइक पर आ रहे नरेंद्र के साथ वे फरार हो गए थे। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर रमेश चंद्र ,स्वाट टीम प्रभारी अतुल तिवारी ,सर्विलांस प्रभारी अरुण पवार, उप निरीक्षक अनुराग शर्मा शामिल रहे ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0