ललितपुर जिले की गिरार पुलिस ने मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने के मामले में एक साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी चोर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जिला कारागार भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह और क्षेत्राधिकारी मड़ावरा कृष्ण कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। गिरार पुलिस ने मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र के किथोड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय साजिद को पकड़ा। साजिद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पूछताछ में आरोपी साजिद ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। यह गिरोह विभिन्न जिलों में लगे मोबाइल टावरों से डिवाइस और अन्य सामान चोरी करता था। चोरी किए गए उपकरणों को अलग-अलग राज्यों में बेचकर लाखों रुपये का मुनाफा कमाया जाता था, जिसे वे आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने इस मामले में उसके चार अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। गिरार थाने में 16 सितंबर 2023 को रजनीश कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि वह इंडस मोबाइल टावर कंपनी की सहयोगी सिक्योरिटी कंपनी एसआईबी सर्विसेज प्रा. लि. में फील्ड ऑफिसर हैं। उनके कार्यक्षेत्र के मानपुरा गांव में लगे इंडस कंपनी के मोबाइल टावर से 19 जून 2023 की रात करीब 1:15 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने AZNA हार्डवेयर चोरी कर लिया था।