ललितपुर में सोमवार रात हुई आधे घंटे की झमाझम बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। इस बारिश से खेतों में खड़ी और कटी पड़ी किसानों की फसलें भी खराब हो गईं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। सोमवार रात करीब 10 बजे अचानक मौसम में बदलाव आया और शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश शुरू हो गई। आधे घंटे तक चली इस बारिश के बाद सिविल लाइन, गांधी नगर, नेहरू नगर और जुगपुरा जैसे कई मोहल्लों में पानी भर गया। शहर के मुख्य बाजार शाही रोड स्थित सावरकर चौक पर भी जलभराव देखा गया। जिससे सड़क पर पानी भर गया और लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। वाहन चालकों को पानी के बीच से गुजरना पड़ा। वहीं, खेतों में कटी पड़ी फसलें पानी में डूबने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया।