ललितपुर जिले के ग्राम इमलिया कलां में एक दुखद घटना सामने आई है। धान की रोपाई के दौरान विद्युत करंट लगने से 40 वर्षीय किसान भुजबल यादव की मौत हो गई। शुक्रवार शाम को भुजबल यादव अपने खेत पर धान की रोपाई करने गए थे। इस दौरान जब वह मोटर में विद्युत तार जोड़ रहे थे, तभी उन्हें करंट लग गया। वह बुरी तरह से झुलस गए। परिजन तुरंत उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा ले गए। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। शनिवार सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भतीजे प्रमोद कुमार ने बताया कि भुजबल यादव के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। वह चार भाई और एक बहन में सबसे छोटे थे। भुजबल यादव खेती-किसानी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनकी अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। थाना नाराहट पुलिस मामले की जांच कर रही है।