ललितपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला चौबयाना में बुधवार रात साढ़े 8 बजे एक युवक ने गाय के पेट में चाकू मार दिया। आरोपी की पहचान शाहरूख के रूप में हुई है। घटना बाबा घाट के निकट की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी ने गाय पर हमला किया और फिर अपने घर में भाग गया। जब मोहल्ले के लोग विरोध करने उसके घर पहुंचे, तो आरोपी की मां ने कहा कि गाय उनके घर के दरवाजे के सामने बैठती थी, इसलिए उसके बेटे ने ऐसा किया। किसी ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों और गौरक्षा दल के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मोहल्ला नेहरू नगर प्राइमरी स्कूल के पास के निवासी अंकुश राजवंश ने भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। इस दौरान गौरक्षा दल के मनीष दुबे, हरेंद्र राजा, विकास झा, शैलेंद्र परिहार, सुमित बजरंगी, मोहित बजरंगी, अनिल सहित कई लोग मौजूद रहे।