ललितपुर में जैन समाज का क्षमावाणी पर्व:आचार्य निर्भयसागर बोले- क्षमा से जीवन में आती है निर्मलता

Sep 7, 2025 - 21:00
 0
ललितपुर में जैन समाज का क्षमावाणी पर्व:आचार्य निर्भयसागर बोले- क्षमा से जीवन में आती है निर्मलता
ललितपुर में जैन समाज द्वारा आयोजित क्षमावाणी पर्व में आचार्य निर्भयसागर महाराज ने क्षमा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि क्षमा धारण करने से व्यक्ति महानता प्राप्त करता है और जीवन में निर्मलता आती है। आचार्य श्री ने बताया कि यह पर्व सिर्फ जैन समाज का नहीं, बल्कि सभी नागरिकों का है। इस दिन लोग आपसी मतभेद भुलाकर निर्मल भाव लाते हैं। धर्मसभा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने किया। डॉ. राजकुमार जैन नयन जैन परिवार ने आचार्य श्री के पादप्रक्षालन का कार्यक्रम किया। जैन पंचायत अध्यक्ष डॉ. अक्षय टडया ने बताया कि पर्यूषण पर्व में दस दिनों तक श्रावक आध्यात्मिक तत्वों की आराधना करते हैं। इस दौरान लोग एक-दूसरे से क्षमा याचना करते हैं। कार्यक्रम में विधायक रामरतन कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। धर्मसभा का संचालन जैन पंचायत के महामंत्री आकाश जैन ने किया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री और अन्य श्रेष्ठीजनों ने आचार्य श्री द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन किया। उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने आचार्य श्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0