ललितपुर के नाराहट थाना क्षेत्र के डोंगराकलां गांव में रविवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर एक खेत में 20 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान अशोक पुत्र भगवानदास के रूप में हुई है, जो ट्रक पर क्लीनर का काम करता था। शनिवार को घर से निकला अशोक जब देर रात तक नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। गांव के बाहर खेत में लटका मिला शव रविवार शाम करीब 7:30 बजे गांव का ही एक युवक खेत की ओर गया तो वहां पेड़ से लटका शव देखा। सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीन भाइयों में था मंझला, आत्महत्या की आशंका परिजनों ने बताया कि अशोक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और ट्रक पर क्लीनर का कार्य करता था। शनिवार को वह घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों को अब तक उसकी आत्महत्या के पीछे कोई स्पष्ट वजह समझ नहीं आ रही है। मामले में डोंगराकलां चौकी इंचार्ज आकाश तोमर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।