ललितपुर के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज एक महीने बाद एक नवविवाहिता अपने ही जीजा के साथ फरार हो गई। साथ ही घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और 2 लाख रुपये भी ले गई। मोहल्ला कदीरपुर सरफ़याना निवासी बिलाल खान की शादी 11 जून को शबनम बानो से हुई थी। 9 जुलाई को शबनम का जीजा आशिक, जो महरैनी का रहने वाला है, उनके घर आया था। 10 जुलाई की रात करीब 12:30 बजे बिलाल अपनी पत्नी के साथ कमरे में सोया था। एक बजे के करीब जब उसकी नींद खुली, तो उसने देखा कि पत्नी कमरे में नहीं है। खोजबीन के बाद पता चला कि शबनम अपने जीजा आशिक के साथ फरार हो चुकी है। जाते समय वह घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और बिलाल की बहन की शादी के लिए रखे गए 2 लाख रुपये भी साथ ले गई। मामले की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से भी हुई है, जिसमें दोनों कार से जाते हुए नजर आ रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पति की शिकायत पर शबनम की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही दोनों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।