ललितपुर में नाले में डूबने से भाई-बहन की मौत:ग्रामीणों ने छोटी बहन को बचाया, दादी के साथ खेत पर गए थे

Dec 31, 2025 - 22:00
 0
ललितपुर में नाले में डूबने से भाई-बहन की मौत:ग्रामीणों ने छोटी बहन को बचाया, दादी के साथ खेत पर गए थे
ललितपुर में बुधवार दोपहर नाले में डूबने से दो सगे भाई-बहन की मौत हो गई। जबकि उनकी छोटी बहन को ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया। घटना सौजना थाना क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा का है। जानकारी के अनुसार, गुढ़ा निवासी रामकिशन उर्फ सोनू बुनकर की बेटी दीक्षा बुनकर (12), बेटा सतेन्द्र (8) और छोटी बेटी सुहानी (4) बुधवार को अपनी दादी के साथ गांव से करीब दो किलोमीटर दूर खेत पर गए थे। खेत में दादा-दादी और चाचा खाद डालने का काम कर रहे थे। शाम करीब चार बजे तीनों बच्चे खेलते-खेलते खेत से कुछ दूरी पर स्थित एक नाले के पास पहुंच गए। नाले के किनारे पत्थरों पर चलते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और तीनों बच्चे पानी में गिरकर डूबने लगे। उसी समय वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने बच्चों को डूबते देखा और शोर मचाते हुए तुरंत मदद के लिए दौड़ा। ग्रामीण ने सुहानी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दीक्षा और सतेन्द्र गहरे पानी में चले गए। दोनों को किसी तरह पानी से बाहर निकालकर तत्काल महरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली महरौनी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि दीक्षा कक्षा 8 की छात्रा थी, जबकि सतेन्द्र कक्षा 4 में पढ़ता था। एक साथ दो मासूम बच्चों की मौत से पूरे गुढ़ा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि नाले के किनारे काई जमी होने के कारण बच्चों के पैर फिसल गए, जिससे यह हादसा हुआ। थानाध्यक्ष सौजना अजय कुमार ने बताया कि नाले में डूबने से भाई-बहन की मौत हुई है और मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0