ललितपुर के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में माताटीला मार्ग पर स्थित विकास खंड कार्यालय के पीछे खाली जमीन पर पत्थर तोड़ने के लिए ब्लॉटिंग की गई। बीते दिन हुए इस धमाके से आसपास के एक मकान का कांच टूट गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद तालबेहट के एसडीएम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि उन्होंने एक युवक को पत्थर तोड़ने का काम दिया था, लेकिन उसने ब्लॉटिंग कर दी। ब्लॉटिंग करने वाले के खिलाफ पुलिस को शिकायत पत्र देने की बात भी कही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत पत्र नहीं मिला है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।