ललितपुर में बाइक की टक्कर से साले की मौत:जीजा घायल, गिरी हुई बाइक से टकराई

Dec 3, 2025 - 01:00
 0
ललितपुर में बाइक की टक्कर से साले की मौत:जीजा घायल, गिरी हुई बाइक से टकराई
ललितपुर के राजघाट मार्ग पर ग्राम मडवारी के पास एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका जीजा घायल हो गया। यह घटना मंगलवार शाम को हुई जब दो बाइक आपस में टकरा गईं। कोतवाली सदर के ग्राम पटौरा कलां निवासी अजय रायकवार (23) अपनी रिश्तेदार की शादी में ग्राम पंचौरा गया था। वह अपनी बाइक से ललितपुर स्थित घर लौट रहा था। उसके पीछे दूसरी बाइक पर उसका जीजा, अशोकनगर के कुटेरा निवासी गोलू (28) भी आ रहा था। ग्राम मडवारी के पास सामने से आ रही एक बाइक ने अजय की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे अजय सड़क पर गिर गया। इसी दौरान, पीछे से आ रहे गोलू की बाइक सड़क पर गिरी हुई अजय की बाइक से टकरा गई। इस टक्कर में गोलू भी घायल हो गया। दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि अजय की शादी तीन साल पहले हुई थी। वह दो भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर पर था और खेती-किसानी का काम करता था। पुलिस ने मंगलवार शाम को अजय के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0