ललितपुर में एक फेरी वाले युवक की नहर में बाइक सहित गिरने से मौत हो गई। युवक की पहचान कानपुर देहात के 35 वर्षीय अरविंद पुत्र रामावतार के रूप में हुई है। यह घटना शनिवार शाम को थाना पुराकलां अंतर्गत ग्राम हसांर कलां के निकट हुई। ग्रामीणों ने उसे नहर में गिरते देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। युवक का शव घटना स्थल से लगभग 150 मीटर दूर नहर से बरामद किया गया। बाइक के नंबर के आधार पर मृतक की पहचान हो सकी, जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक अरविंद पिछले 8 साल से अपने ससुर के साथ ललितपुर जिले के कस्बा तालबेहट में किराए के मकान में रहता था। वह गांव-गांव जाकर बाल खरीदने का काम करता था। रविवार को ललितपुर पहुंचे परिजनों ने बताया कि अरविंद शनिवार सुबह घर से काम के लिए निकला था। मृतक के ससुर ने आशंका जताई कि बाइक अनियंत्रित होने के कारण यह हादसा हुआ होगा। थाना पुराकलां के थानाध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि ग्राम हसांर के निकट बाइक सहित युवक नहर में गिर गया था। पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।