तालबेहट रेलवे स्टेशन और बिजरोठा के बीच मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव तरगुवा गेट के पास खंबा नंबर 1071/5 के निकट पड़ा था। इसकी जानकारी पोंसमैन ने तुरंत कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लोगों से पूछताछ की, लेकिन मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल युवक की पहचान स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। वहीं स्थानीय लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और शिनाख्त होते ही परिजनों को सूचित किया जाएगा। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।