ललितपुर में लापता युवक का जंगल में मिला शव:परिजनों ने जहरीले कीड़े के काटने की जताई आशंका

Jun 8, 2025 - 00:00
 0
ललितपुर में लापता युवक का जंगल में मिला शव:परिजनों ने जहरीले कीड़े के काटने की जताई आशंका
ललितपुर के जाखलौन थाना क्षेत्र में जंगल में शनिवार को 35 वर्षीय किशन पुत्र दयाली का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार किशन, जो कि कस्बा जाखलौन का निवासी था, शुक्रवार दोपहर को घर से बाइक से जंगल में लकड़ी लेने के लिए निकला था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जंगलों में भटकने लगे। रातभर खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। शनिवार सुबह किशन का शव ग्राम सैपुरा के जंगल में धौर्रा मार्ग के पास पड़ा मिला। उसके पास ही उसकी बाइक भी खड़ी देखी गई। किशन के परिजनों का कहना है कि वह तीन भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। उसके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक के भाई ने आशंका जताई कि शायद किसी जहरीले कीड़े के काटने के कारण उसकी मौत हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0