ललितपुर में वन दरोगा निलंबित:अवैध सागौन कटाई मामले में दोषी पाए गए, 4 नवंबर को हुई थी कार्रवाई

Nov 6, 2025 - 12:00
 0
ललितपुर में वन दरोगा निलंबित:अवैध सागौन कटाई मामले में दोषी पाए गए, 4 नवंबर को हुई थी कार्रवाई
ललितपुर में अवैध रूप से सागौन की लकड़ी चीरने के मामले में वन दरोगा सुभाष चंद्र को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई 4 नवंबर को गौना रेंज के ग्राम पटउआ में एक आरा मशीन पर अवैध लकड़ी पाए जाने के बाद की गई। शुरुआती जांच में वन दरोगा की संलिप्तता सामने आने पर प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) ने यह कदम उठाया। वन विभाग को 4 नवंबर, मंगलवार को गौना रेंज के ग्राम पटउआ स्थित एक आरा मशीन पर अवैध रूप से लाई गई सागौन की लकड़ी की चिराई की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। इस दौरान आरा मशीन संचालक जाहर सिंह को पकड़ा गया और अवैध सागौन की लकड़ी बरामद की गई। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, गौतम सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान प्रत्येक बिंदु पर गहनता से विचार किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरा मशीनों पर कटने वाली लकड़ी और जंगली क्षेत्रों से हो रही अवैध कटान में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0