ललितपुर में शुक्रवार को एक 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने उसकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली सदर के ग्राम मैलवाराकलां निवासी सपना पत्नी हृदेश को शुक्रवार शाम परिजन उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, सपना घर में काम कर रही थी तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। पति उसे दोपहर में ललितपुर के एक अस्पताल ले गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर वापस ले जाया गया। घर पहुंचने के कुछ देर बाद सपना की हालत फिर बिगड़ गई, जिसके बाद उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने महिला की संदिग्ध मौत को देखते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मृतका के परिजनों ने बताया कि सपना के एक पुत्र और एक पुत्री है। उसका मायका ग्राम पठाविजयपुरा है और शादी को 10 साल से अधिक का समय हो गया है। उन्होंने आशंका जताई कि सपना की मौत हार्ट अटैक से हुई है।