ललितपुर में नगर पालिका परिषद उपचुनाव के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। मतदान ड्यूटी पर तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी राइफल एक शराबी युवक को थमा दी। जिसने बीच बाजार में लोगों को डराया और एक बच्ची पर राइफल तान दी। वीडियो में दिख रहा है कि चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी अपनी राइफल शराबी युवक को थमा देता है। नशे में धुत युवक ने राइफल लेकर सड़क पर रौब दिखाया। सड़क किनारे कुर्सी पर बैठी मासूम बच्ची के सीने पर राइफल तानी। सड़क से गुजर रहे लोगों को डराया। देखिए 2 तस्वीरें... घटना के दौरान राइफल देने वाला पुलिसकर्मी उसके पीछे-पीछे चलता रहा, लेकिन उसे रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। उत्पात मचाने के बाद शराबी युवक सामने वाले पुलिसकर्मी की बाइक पर बैठकर राइफल कंधे पर रखे हुए चला गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने संज्ञान लेते हुए हेड कॉन्स्टेबल दिनेश अवस्थी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पूरे मामले की जांच एएसपी कालू सिंह को सौंपी गई है। घटना कोतवाली सदर क्षेत्र के घुसयान जेल चौराहे, सुभाषपुरा पानी की टंकी के पास हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, घटना के समय पुलिसकर्मी भी शराब के नशे में था।