लापता युवक का शव गन्ने के खेत में मिला:14 दिन से गायब था, परिजन और पुलिस कर रहे थे तलाश

Aug 10, 2025 - 15:00
 0
लापता युवक का शव गन्ने के खेत में मिला:14 दिन से गायब था, परिजन और पुलिस कर रहे थे तलाश
बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में 14 दिन से लापता एक युवक का शव गन्ने के खेत में मिला है। मृतक की पहचान मलपुरा इलाके के रहने वाले 20 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई है। जितेंद्र 28 जुलाई से लापता था। जितेंद्र के पिता रमेश ने 29 जुलाई को हल्दौर थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजन और पुलिस तभी से जितेंद्र की तलाश में जुटे हुए थे। रविवार को जंगल में गन्ने के खेत में जितेंद्र का शव मिलने की सूचना से आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। जांच-पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई की जा रही शव मिलने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई संजय ने बताया कि जितेंद्र बाइक मैकेनिक का काम करता था और अविवाहित था। सहायक पुलिस अधीक्षक गौतम राय ने बताया कि शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। प्रारंभिक जांच में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। पुलिस मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0