लारेंस की फोटो लगाकर कथा वाचक को दी धमकी:चैट में सांसद और विधायक के फोटो को किया क्रॉस, जांच शुरू

Nov 7, 2025 - 16:00
 0
लारेंस की फोटो लगाकर कथा वाचक को दी धमकी:चैट में सांसद और विधायक के फोटो को किया क्रॉस, जांच शुरू
गोरखपुर में सांसद रवि किशन के बाद कथा वाचक प्रवीण शास्त्री को 4 नवंबर की रात फोन आता है। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का बताया है। बिहार का रहने वाला बताकर उनको और सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी देने लगता है। प्रवीण शास्त्री ​​​​​गौतम विहार विस्तार कॉलोनी में रहने वाले कथा वाचक के साथ ही वो समाजसेवी भी हैं। प्रवीण शास्त्री व्हाट्सप्प एप पर चैट में सांसद और विधायक के फोटो को किया क्रॉस और उन्हें कुछ दिनों के अंदर मारने की धमकी दिया। बुधवार रात कथा वाचक देवरिया से एक कार्यक्रम कर घर लौट रहे थे। इस दौरान ही धमकी भरा कॉल बिहार से आया। घटना के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है। फिलहाल रामगढ़ताल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। कथा वाचक प्रवीण शास्त्री ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे बिहार के एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने अपशब्दों के साथ धमकी देते हुए कहा कि अबकी बार मोदी-योगी सब चले जाएंगे। अपने सांसद को समझा दो, कोई प्रशासन तुम्हें नहीं बचा पाएगा। यह तो सिर्फ ट्रेलर है। आरोप है कि धमकी देने के बाद उसने गाली-गलौज करते हुए फोन काट दिया। प्रवीण शास्त्री के मुताबिक, इस धमकी के बाद वे बेहद भयभीत हैं। उन्होंने धमकी भरे कॉल की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी है। गुरुवार सुबह एक बार फिर अज्ञात नंबर से कॉल आया और कहा गया कि देख लेंगे तुम्हें। लगातार धमकी मिलने से उनका परिवार डरा हुआ है।वहीं इस संबंध में रामगढ़ताल थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। प्राप्त साक्ष्यों और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0