लालबाग हरि ओम मंदिर में नानक देव जयंती:दूसरे दिन भी भक्ति और श्रद्धा का माहौल

Oct 31, 2025 - 00:00
 0
लालबाग हरि ओम मंदिर में नानक देव जयंती:दूसरे दिन भी भक्ति और श्रद्धा का माहौल
गुरु नानक देव जयंती के अवसर पर लालबाग स्थित हरि ओम मंदिर में दूसरे दिन भी भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 'आसा दी वार' से हुई, जिसके बाद तुलसी कथा, सत्संग और भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन प्रस्तुति की मुख्य जिम्मेदारी अनूप केसरवानी ने संभाली। श्रद्धालुओं ने भजनों और कीर्तन का आनंद लिया, साथ ही आरती और अरदास में भी भाग लिया। बारिश के बावजूद मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने उत्साहपूर्वक उत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर जेपी नागपाल, सुरेश छाबलानी, प्रकाश गोधवानी, हरीश वाधवानी, मनोहर लाल केसवानी, अंजू नागपाल, गीता हरजानी, हरदेवी, राम बालानी, प्रदीप मन्ना, शांता वाधवानी और रमेश बलानी सहित कई सेवादार उपस्थित थे। गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और संदेश को लोगों तक पहुंचाना मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम के अंत में लंगर वितरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया। हरि ओम मंदिर के अध्यक्ष ने बताया कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और संदेश को लोगों तक पहुंचाना उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने इस पर्व को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी श्रद्धालुओं और सेवादारों का आभार व्यक्त किया। मंदिर परिसर में साफ-सफाई और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई थी, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल में उत्सव का आनंद ले सकें। यह उत्सव भक्ति, श्रद्धा और सेवा भावना के साथ संपन्न हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0