लावा ब्लेज AMOLED 2 5G स्मार्टफोन लॉन्च:फोन में 6.67 इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले और 50MP का कैमरा; कीमत 13,499 रुपए

Aug 12, 2025 - 20:00
 0
लावा ब्लेज AMOLED 2 5G स्मार्टफोन लॉन्च:फोन में 6.67 इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले और 50MP का कैमरा; कीमत 13,499 रुपए
भारतीय स्मार्टफोन ब्रैंड लावा (Lava) ने अपना नया 5G फोन लावा ब्लेज AMOLED 2 5G लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.67 इंच का फुल-HD+ एमोलेड डिस्प्ले और 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा पावर के लिए फोन में मीडिया टेक डाईमेनसिटी 7060 SoC प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 13,499 रुपए रखी है। यह 16 अगस्त 2025 से अमेजन और लावा के ऑफिशियल वेबसाइट पर सेल के लिए अवेलेबल होगा। इसका मुकाबला शाओमी, रियलमी और वीवो के अफोर्डेबल 5G फोन्स से होगा। डिस्प्ले: लावा ब्लेज AMOLED 2 5G में 6.67 इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। ये 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो स्मूद विजुअल्स और ब्राइट कलर्स देता करता है। प्रोसेसर: फोन में मीडिया टेक डाईमेनसिटी 7060 SoC प्रसार दिया है। ये एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरा: लावा ब्लेज AMOLED 2 5G में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, सोनी IMX752 सेंसर के साथ दिया गया है। फोन में LED फ्लैश का ऑप्शन भी मिलता है। फोन का फ्रंट कैमरा 8MP का है। बैटरी: फोन में पावर बैकअप के लिए लावा ब्लेज 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन को सिर्फ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0