लिच्छवी एक्सप्रेस में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। ट्रेन में बैठने के कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। बेटे ने स्टाफ को सूचना थी। टूंडला स्टेशन पर शव ट्रेन से उतारा गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मऊ के मुरादार मनिहार, मधुवन निवासी 72 वर्षीय ब्रजनंदन की ट्रेन यात्रा के दौरान मौत हो गई। वह लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। उपचार के लिए अपने बेटे पिंटू के साथ दिल्ली गए थे। वह आनंद विहार टर्मिनल से मऊ जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस में सवार हुए। ट्रेन में बैठने के कुछ ही समय बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उनकी मौत हो गई। बेटे पिंटू ने तुरंत ट्रेन स्टाफ को सूचित किया। स्टेशन पहुंचे परिजन
रात सवा नौ बजे जब ट्रेन टूंडला जंक्शन पहुंची, तब शव को ट्रेन से उतारा गया। जीआरपी इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मृतक बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। घटना की जानकारी पर बाकी अन्य परिजन भी पहुंच गए थे।