लूट का विरोध करने पर किसान की हत्या:अमरोहा में दो लुटेरों को उम्रकैद, 20 हजार का जुर्माना भी लगा

May 18, 2025 - 09:00
 0
लूट का विरोध करने पर किसान की हत्या:अमरोहा में दो लुटेरों को उम्रकैद, 20 हजार का जुर्माना भी लगा
अमरोहा में लूट का विरोध करने पर किसान की हत्या के मामले में न्यायालय ने दो लुटेरों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोनों पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह घटना 2 जून 2015 को नौगांवा सादात थानाक्षेत्र में हुई थी। बछरायूं के कुआंखेड़ा गांव निवासी असलम अपने बेटे फईम के साथ पशु बेचकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। फईम मोटरसाइकिल चला रहा था। अमरोहा धनौरा रोड पर कुरी गांव के पास दो बदमाशों ने उनका पीछा किया। बदमाशों ने मोटरसाइकिल रुकवाने का प्रयास किया। एक बदमाश ने तमंचा निकाला तो फईम ने उसे पकड़ लिया। छीनाझपटी में फईम की बाइक गिर गई। दूसरे बदमाश ने फईम के सीने में गोली मार दी। फईम की मौके पर मौत हो गई। बदमाश अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। पुलिस ने नौगांवा सादात के बोरा बोरी गांव के फुरकान और गजरौला के कसेरवा गांव के जीशान को गिरफ्तार किया। जीशान दूसरे अपराध में जेल में था। फुरकान जमानत पर था। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम की अदालत में मुकदमे की सुनवाई हुई। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता रविंद्र गर्ग ने पैरवी की। न्यायालय ने साक्ष्यों के आधार पर दोनों को दोषी करार दिया। दोनों को उम्रकैद की सजा और 10-10 हजार रुपये का जुर्माना सुनाया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0