प्रतापगढ़ पुलिस ने सुखपाल नगर तिराहे के पास से लूट की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिलशाद और आदिल के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक दूसरे के दोस्त हैं। एक महीने पहले शाम के समय उन्होंने खुटाघाट पुल के पास वारदात को अंजाम दिया। महताब नाम का उनका साथी मोबाइल पर बात करते हुए वीरेंद्र कुमार के आने का इंतजार कर रहा था। जैसे ही वीरेंद्र कुमार बाइक से पुल के पास पहुंचा, महताब ने इशारा किया। इसके बाद दिलशाद, शादाब और अरबाज ने वीरेंद्र कुमार को घेर लिया। उन्होंने वीरेंद्र को गिराकर मारपीट की। फिर उसकी सफेद रंग की अपाचे बाइक और मोबाइल फोन लूट लिया। आरोपियों ने बाइक को कुछ दिन छिपाकर रखा। काफी समय बीतने के बाद वे बाइक को बेचने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।