लेखपाल ने ली 2 हजार की रिश्वत:वीडियो सामने आने पर 4 लेखपालों को सीतापुर भेजा, जांच जारी

Jun 16, 2025 - 12:00
 0
लेखपाल ने ली 2 हजार की रिश्वत:वीडियो सामने आने पर 4 लेखपालों को सीतापुर भेजा, जांच जारी
उन्नाव के बीघापुर तहसील में तैनात लेखपाल विनय चौरसिया का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में लेखपाल जमीन की पैमाइश के लिए पैसे लेते नजर आ रहे हैं। साथ ही वह शासन-प्रशासन के उच्च अधिकारियों पर आरोप लगाते सुने गए। वायरल वीडियो में लेखपाल को एक व्यक्ति से जमीन नापने के लिए पैसे लेते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में लेखपाल यह भी कहते सुने गए कि "नीचे से ऊपर तक सब बंधे हैं"। इस बयान से राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। शासन स्तर से जांच के आदेश शासन स्तर से मामले की जांच के आदेश दिए गए। लखनऊ मंडल के अपर आयुक्त प्रशासन राधेश्याम ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने विनय चौरसिया समेत तीन अन्य लेखपालों का तबादला कर दिया। सत्यम शर्मा, राजेश कुमार और दीपक गौड़ को भी उन्नाव से सीतापुर भेज दिया गया है। मामले में आंतरिक जांच जारी है। अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता मिलने पर और कार्रवाई की जा सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0