राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई लॉ-मेकर (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) एग्जाम-2024 की आंसर-बुक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है। स्वयं की आंसर-बुक का अवलोकन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स 12 से 26 सितंबर 2025 तक आयोग के पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया - आंसर-की प्राप्त करने के लिए केवल आयोग के पोर्टल पर ही आवेदन करें। ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल पर आवेदन न करें। अन्य किसी भी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। निर्धारित लिंक पर अभ्यर्थी स्वयं के आवेदन क्रमांक, रोल नंबर एवं जन्म दिनांक से ओटीपी प्राप्त कर लॉगिन करने के पश्चात पेपर सेलेक्ट कर उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने के लिए आवेदन करें। इस अवधि में उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने के लिए आयोग के पोर्टल पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं ही आयोग के पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी। उत्तर पुस्तिकाओं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोग के पोर्टल से शुल्क भुगतान कर अपनी उत्तर-पुस्तिकाएं डाउनलोड कर लें। 28 अक्टूबर के बाद परीक्षा की उत्तर-पुस्तिकाएं आयोग के पोर्टल से हटा ली जाएंगी। ............. पढ़ें ये खबर भी... अजमेर में बाइक छोड़, ई-रिक्शा ले गए चोर:मंदिर का गेट चुरा ले गए, ट्रेक्टर चोरी का किया प्रयास, पुलिस जांच में जुटी अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई है। यहां चोर बाइक से आए और खुद की बाइक छोड़कर ई-रिक्शा व मंदिर का गेट लेकर चले गए। यहां घर में रखे ट्रेक्टर को भी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। क्षेत्रवासियों ने पुलिस को सूचना कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरी खबर पढें