रामपुर में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए एक लाख के इनामी बदमाश जुबैर कुरैशी उर्फ कालिया का शव शनिवार शाम परिजनों को सौंप दिया गया। जुबैर गोरखपुर में नीट के छात्र दीपक की हत्या में वांछित था। उसके सीने में दो गोलियां लगी थीं। शुक्रवार देर रात रामपुर पुलिस थानागंज क्षेत्र के चाकू चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। रात करीब 10:30 बजे एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक युवक मौके पर गिर पड़ा, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान जुबैर कुरैशी उर्फ कालिया पुत्र फिरासत उर्फ नौरंगी के रूप में हुई। वह रामपुर के घेर मरदान खान का निवासी था और उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, गौकशी सहित करीब 17 मुकदमे दर्ज थे। एसटीएफ ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। जुबैर कुरैशी उर्फ कालिया कुख्यात मुन्ना तिहाड़ का भांजा था। दिनभर शव का पोस्टमार्टम किया गया। हालांकि, उसके तीन हिस्ट्रीशीटर भाई शव लेने के लिए नहीं पहुंचे। शव परिजनों को सौंपते समय पोस्टमार्टम हाउस पर कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था रही। मुरादाबाद जोन के डीआईजी मुनिराज जी ने भी घटनास्थल और जिला अस्पताल का दौरा किया।