वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के पंपवा घाट के पास गंगा नदी में एक अज्ञात पुरुष का शव बहता हुआ मिला। स्थानीय नाविक द्वारा दी गई सूचना पर चौकी प्रभारी अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पंपवा घाट से कुछ कदम पहले 50 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव मृत अवस्था में मिला। पुलिस बल और स्थानीय नाविकों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। इसके पश्चात शव की तलाशी ली गई और आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। वाराणसी में पिछले 5 माह में अबतक 35 शव मिल चुके हैं। डीप वॉटर बैरिकेडिंग करने की तैयारी इसको लेकर प्रशासन ने कई व्यवस्थाएं की। लेकिन यहां स्नान करने आने वालों कुछ चेतावनी बोर्ड भी नहीं दिखाई देती। इस आंकड़े को कम करने के लिए प्रशासन ने अब तुलसी घाट पर डीप वॉटर बैरिकेडिंग की है। तुलसी घाट के अलावा अन्य घाटों पर भी डीप वॉटर बैरिकेडिंग करने की तैयारी की जा रही हैं पुलिस प्रशासन कर रही गश्त, लगा है चेतावनी बोर्ड जलपुलिस का कहना है घाटों पर बोर्ड लगाकर लोगों को अलर्ट किया जाता है। जल पुलिस लगातार गंगा में गश्त करने का आदेश दिया गया हैं। इसके अलावा घाट पर पुलिस भी गस्त करती रहती हैं। उन्होंने बताया कि वाराणसी के घाटों पर पूरी तरह से नजर रख पाना संभव नहीं हो पाता है। उन्होंने अपील किया कि घाट पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। उसको ध्यान में रखकर ही स्नान आने वाले श्रद्धालुओं को करना चाहिए।