वाराणसी नगर निगम का बांड जारी:50 करोड़ की रकम जुटाई, होटल, कांप्लेक्स बनाएगा नगर निगम

May 7, 2025 - 08:00
 0
वाराणसी नगर निगम का बांड जारी:50 करोड़ की रकम जुटाई, होटल, कांप्लेक्स बनाएगा नगर निगम
वाराणसी नगर निगम का बांड जारी हो गया है। निगम ने 8.01 प्रतिशत की कूपन दर पर निजी प्लेसमेंट के आधार पर नगर निगम बांड जारी करके 50 करोड़ रुपये जुटाए हैं। उत्तर प्रदेश के पांच नगर निगमों क्रमशः रगाजियाबाद, प्रयागराज, आगरा, लखनऊ में जारी म्यूनिसिपल बांड में से वाराणसी नगर निगम का यह कूपन दर सबसे कम है। बोली नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म पर लगाई गई। प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के कक्ष में तथा उनकी अध्यक्षता में म्यूनिसिपल बांड की सारी प्रक्रिया पूर्ण की गयी। म्यूनिसिपल बांड जारी करने में मेसर्स एके कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड ने इस इश्यू के लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजर कम मचेंट बैंकर की भूमिका निभाई। बांड की रकम से बनेंगे कांप्लेक्स, होटल 1. म्यूनिसिपल बांड के अन्तर्गत डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्टस स्टेडियम, सिगरा में मार्केट कॉम्प्लेक्स और होटल, तथा शहर में पर्यटकों की बढ़ती संख्या तथा नगर वासियों की बुनियादी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए और नगर निगम के आर्थिक मजबूती के साथ ही शहर के बुनियादी विकास कार्य को पूरा करने का कार्य किया जायेगा। 2. लहुराबीर रोड पर भूमिगत पार्किंग के साथ मार्केट कॉम्प्लेक्स का विकास कार्यः लहुराबीर रोड पर घोड़ा अस्पताल की जमीन पर भूमिगत पार्किंग के साथ-साथ मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य होगा। भूमिगत पार्किंग तथा मार्केट काम्प्लेक्स के बनने से स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों को सुविधा प्राप्त होगी साथ ही नगर निगम की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यहॉ पर भूमिंगत पार्किंग बनने से इस क्षेत्र में पार्किंग की समस्या से निदान मिलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0