वाराणसी में अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड:कदमताल से गूंजा 39 GTC परिसर, 197 जवानों ने ली देश सेवा की शपथ

Jun 3, 2025 - 09:00
 0
वाराणसी में अग्निवीरों की पासिंग आउट परेड:कदमताल से गूंजा 39 GTC परिसर, 197 जवानों ने ली देश सेवा की शपथ
वाराणसी के गोरखा ट्रेनिंग सेंटर 39 GTC परिसर मंगलवार की सुबह 6 बजे अग्निवीरों के कदमताल से गूंज उठा। मौका था 197 जवानों की पासिंग आउट परेड का। 31 सप्ताह के कठिन परिश्रम के बाद। अनुशासित सैन्य प्रशिक्षण पूरी कर 197 अग्निवीरों ने देश सेवा की शपथ लिया। बैच संख्या AV 005/24 के ये जवान अब देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार हैं। ब्रिगेडियर ने दिया राष्ट्र रक्षा एक संदेश बैच संख्या AV 005/24 के अंतर्गत 197 अग्निवीर जवानों ने 31 सप्ताह की कठिन और अनुशासित सैन्य प्रशिक्षण पूरी कर भारतीय सेना में अपने कर्तव्य की शपथ ली। समारोह में जवानों की दृढ़ता, अनुशासन और समर्पण की झलक साफ दिखाई दी। इस दौरान 39 GTC के कमांडेंट ब्रिगेडियर अनिबार्न दत्ता (सेवा मेडल) रहे। उन्होंने जवानों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय सेना न केवल शारीरिक बल, बल्कि मानसिक और नैतिक दृढ़ता की मिसाल है। उन्होंने जवानों को राष्ट्र की रक्षा में समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। मौजूद रहा अग्निवीरों का परिवार देश रक्षा के लिए अपने बेटे को भेजने वाले परिवार के सदस्य भी इस पासिंग आउट परेड में मौजूद रहे। उनके सामने उनके होनहारों ने देश सेवा की कसम खाई तो उनकी आंखों से अश्रुधारा छलक उठी। अग्निवीरों का यह बैच देश सेवा के लिए काफी उत्साहित दिखा और सभी आर्मी यूनीफार्म में देश के मजबूत स्तंभ के रूप में नजर आये। समारोह का हुआ अनुवाद इस पूरे समारोह का संचालन सूबेदार यहविन्दर सिंह ने किया। हिंदी में संचालन का अनुवाद इंद्रा थापा ने गोर्खाली भाषा में किया। जो गोरखा की मुख्य भाषा है। उनके परिवार भी इस पूरी प्रक्रिया को समजह सकें ऐसा इसलिए किया जाता है। इस दौरान 39 जीटीसी के गौरवशाली इतिहास को भी बताया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0