वाराणसी में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत:इलाज के दौरान ने तोड़ा दम, पुलिस को सूचना नहीं

Oct 6, 2025 - 12:00
 0
वाराणसी में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत:इलाज के दौरान ने तोड़ा दम, पुलिस को सूचना नहीं
बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पंचकोशी मार्ग पर रविवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।जानकारी के अनुसार, बड़ागाँव थाना क्षेत्र के चनद्दीपटटी गाँव निवासी 75 वर्षीय मटरू प्रजापति रविवार दोपहर अपनी पत्नी के लिए दवा लेने साइकिल से हरहुआ बाजार जा रहे थे। पंचकोशी मार्ग पार करते समय वाजिदपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।टक्कर से मटरू प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें हरहुआ स्थित एक निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद वे घर लौट आए।घर आने के कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें खून की उल्टी होने लगी। परिजन उन्हें तत्काल काज़िसराय स्थित एक अन्य अस्पताल ले गए, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के संबंध में बड़ागाँव थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि यदि तहरीर मिलती है, तो वाहन की तलाश कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0