वाराणसी में गंगा स्नान के दौरान किशोर की मौत:6 दोस्तों संग कर रहे थे स्नान, गोताखोरों ने एक को बचाया

May 28, 2025 - 09:00
 0
वाराणसी में गंगा स्नान के दौरान किशोर की मौत:6 दोस्तों संग कर रहे थे स्नान, गोताखोरों ने एक को बचाया
वाराणसी में अस्सी घाट के सामने गंगा नदी में स्नान के दौरान एक 17 वर्षीय किशोर श्रेयांश सिंह की डूबने से मौत हो गई, जबकि उसका एक अन्य मित्र सुरक्षित बचा लिया गया। श्रेयांश सिंह, पुत्र रणजीत सिंह, थाना सलेमपुर जनपद देवरिया का निवासी था, जो अपने छह दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए वाराणसी आया था। गोताखोर ने एक को बचाया,एक की मौत प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी दोस्त अस्सी घाट के उस पार गंगा नदी में स्नान कर रहे थे, तभी श्रेयांश सिंह और अभिराज पासवान गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। सूचना मिलते ही दशाश्वमेध जल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गोताखोर सनी, अजय व राकेश की मदद से तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया। इस दौरान अभिराज पासवान को बचा लिया गया, लेकिन श्रेयांश सिंह को नहीं बचाया जा सका। मना करने पर भी गये थे गहरे पानी में पानी से बाहर निकलने के तुरंत बाद श्रेयांश को तत्काल रामनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को शवगृह में रखकर परिजनों को सूचित कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवकों को चेतावनी दी गई थी कि वह आगे जाकर न स्नान करें लेकिन वह नहीं माने इसलिए ऐसी घटना हो गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0