इमाम हुसैन की शाहदत के दूसरे दिन वाराणसी में तीजे का जुलूस सभी इमाम चौक से उठाया गया। शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों से उठकर तीजे का जुलूस शहर की दो बड़ी कर्बला दरगाह फातमान और सदर इमामबाड़ा, सरैया पर समाप्त हुआ। इस दौरान युवा अखाड़ों में फन ए सिपाहगिरी का प्रदर्शन कर रहे थे। सभी ने कर्बला की जंग याद की और या हुसैन की सदा बलन्द करते हुए कर्बला पहुंचे। जुलूसों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद था।
तीजे के जुलूस की देखिये तीन तस्वीरें... उठाया गया तीजे का जुलूस
इमाम हुसैन के तीजे का जुलूस 12 मोहर्रम को शहर के अर्दली बाजार, नदेसर, राजाबाजार, दालमंडी, हड़हासराय, बेनियाबाग, राजादरवाजा, चहमामा, नई सड़क, मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, रामापुरा, गौरीगंज, शिवाला, लंका, छित्तूपुर, सुंदरपुर, मंडुआडीह, लहरतारा, औरंगबाद, पितृकुण्डा, लल्लापुरा, लहंगपुरा, माताकुण्ड, नक्खास, मैदागिन, औसानगंज, जैतपुरा, कोयला बाजार, चौहटा, पठानी टोला, पीलीकोठी, आजाद पार्क, आदि मुस्लिम बहुल इलाकों से अलम के जुलूस निकाले गए। अखाड़ों का हुआ प्रदर्शन
इस दौरान सभी अखाड़ों ने फन ए सिपाहगीरी का प्रदर्शन किया और सड़क पर हैरतअंगेज करतब दिखाए। आग के गोले से निकलना और एक दूसरे के साथ जंग कर कर्बला की जंग को ताजा किया। जुलूस देर शाम तक कर्बला पहुंचता रहा और ठंडा होता रहा। सर्वाधिक जुलूस फातमान स्थित सुन्नी कब्रिस्तान में पहुंचकर ठंडे हुए।