देव दीपावली के अवसर पर पूरी काशी आज भक्ति और रोशनी से जगमगा उठी है। गंगा घाटों को दीपों से सजाया गया है और हर ओर उत्साह का माहौल है। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। गलियों से लेकर घाटों तक भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। हर कोई माँ गंगा को दीप अर्पित करने के लिए घाटों की ओर बढ़ रहा है। इस बार घाटों को विशेष थीमों से सजाया गया है कहीं महिला क्रिकेट टीम को समर्पित रंगोली है, तो कहीं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित कला लोगों को आकर्षित कर रही है। हर घाट लाइटों से चमचमा रहा है और हर कोना देव दीपावली की दिव्यता से भरा हुआ है। दूर-दूर से आए लाखों श्रद्धालु इस अद्भुत दृश्य के साक्षी बन रहे हैं।जैसे-जैसे शाम ढल रही है, गंगा की लहरों पर तैरते हजारों दीप पूरी काशी को स्वर्ग जैसा दृश्य दे रहे हैं। देखें पूरा विडियो......