वाराणसी में परिजनों से नाराज युवक कुएं में कूदा:मानसिक अस्पताल से चल रहा था इलाज, NDRF ने निकाला शव

Sep 23, 2025 - 12:00
 0
वाराणसी में परिजनों से नाराज युवक कुएं में कूदा:मानसिक अस्पताल से चल रहा था इलाज, NDRF ने निकाला शव
वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक युवक कुएं में कूद गया। युवक अपने घर पर परिजनों से नाराज होकर बाहर भाग आया और बैजनाथ इंटर कालेज की बाउंड्री के किनारे छिप गया। कुछ देर बाद वहां से निकलकर कुएं पर पहुंच गया। आसपास किसी को नहीं देखकर कुएं में झांकने लगा और बाद में छलांग लगा दी। युवक करन कुमार (21 वर्ष) के कुएं में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ और परिजनों को भी बुलाया लेकिन तब तक युवक डूब चुका था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुराना कुआं होने के चलते जहरीली गैस की आशंका जताई गई तो पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की मदद ली। चौकाघाट से पहुंची NDRF कर्मी ने आनन फानन कुएं में उतरकर डूबे युवक की तलाश की। उसे रस्सी के सहारे बांधकर बाहर लगाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक करन कुमार के पिता संजय कुमार ने बताया कि उनका घर नईबस्ती पांडेयपुर में है। करन लंबे समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त था। उसका इलाज मानसिक चिकित्सालय से चल रहा था, लेकिन आज सुबह वह घर से अचानक नाराज होकर बाहर भाग आया। जब तक पकड़ने का प्रयास करते वह बाहर कुएं में कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0