वाराणसी में गंगा का पानी डेंजर लेवल से ऊपर बह रहा है। ऐसे में सभी विभागों को अधिकारियों की तरफ से निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में वाराणसी नगर निगम ने भी कमर कस ली है। नगर निगम ने कंट्रोल रूम की स्थापना की है। जहां से हर समस्या का समाधान 24 घंटे किया जाएगा। इसके लिए एक स्पेशल क्विक रिस्पॉन्स टीम भी बनाई गई है। जो समस्या वाली जगह पहुंच कर समस्या का समाधान करेगी। जारी हुआ टोल फ्री नंबर, चलेगा 24 घंटे
इस संबंध में अपर नगर आयुक्त सविता वर्मा ने बताया- नगर आयुक्त के निर्देश पर बाढ़ राहत को लेकर एक बैठक की गई थी। इसमें तुरंत एक कमांड सेंटर और क्यूआरटी का निर्माण किया गया है। वाराणसी नगर निगम का कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित होगा। इसके टोल फ्री नंबर 18001805567, 1533 व मोबाइल नं0 8601872688 पर कोई भी बाढ़ पीड़ित कभी भी कॉल कर सकता है। बाढ़ राहत शिविर मेंतीन शिफ्ट में हो रही सफाई
अपर नगर आयुक्त ने आगे बताया- नगरीय क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों में सामान्य अभियन्त्रण विभाग, नगर निगम वाराणसी द्वारा कुल 25 बाढ़ राहत शिविर बनाए गये है। एक्टिव सभी शिविरों में रोजाना तीन शिफ्टों में 02-02 सफाई कर्मचारी व 02 सुपरवाईजर तैनात करते हुए साफ.सफाई का कार्य कराया जा रहा है ।एक्टिव बाढ़ राहत शिविर पर स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम वाराणसी रोजाना एण्टीलारवा, फॉगिंग एवं Cyphenithrine का छिड़काव कराया जा रहा है।
ततकाल निवारण के लिए क्यूआरटी गठित
उन्होंने बताया QRT में नगर निगम व जलकल विभाग की सभी प्रकार की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। जिसमे जलकल, अभियन्त्रण, प्रकाश एवं साफ.सफाई सेवा के 01.01 अधिकारियों को तैनात किया गया है।