रघुनाथपुर रेलवे ट्रैक पर सुबह एक दुखद हादसा हुआ। इस हादसे में 62 वर्षीय जिलेदार राजभर की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक रघुनाथपुर वाराणसी का निवासी था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिलेदार रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज़ रफ्तार ट्रेन आ गई। इससे यह हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रेलवे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोग भी इस घटना से दुखी हैं।