वाराणसी से हजयात्रा को जाने वाले जायरीनों की फ्लाइट रविवार रात लखनऊ एयरपोर्ट से मदीना के लिए रवाना हुई। इस फ्लाइट में वाराणसी के 273 जायरीन हज के मुकद्दस सफर पर निकले। सउदी एयरलाइंस की फ्लाइट ने जायरीनों को लेकर उड़ान भरी। 29 अप्रैल से शुरू हज के सफर में बनारस के यात्रियों को अगले तीन दिन तक लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना किया जाएगा। पूर्वांचल के 16 जिलों के जायरीन मदीना के लिए उड़ान भरेंगे। हालांकि इन जायरीनों की वतन वापसी 11 से 27 जून तक होगी। रविवार की देर रात लखनऊ एयरपोर्ट से देर रात दूसरी फ्लाइट से जायरीन का जत्था मदीना के लिए निकला। अब 12, 13 और 14 मई तक चार फ्लाइट से बनारस के जायरीन जाएंगे। बनारस के कुल 643 जायरीन हज पर जा रहे हैं। बनारस इम्बार्केशन के 16 जिलों के जायरीन लखनऊ एयरपोर्ट से सऊदी एयरलायंस की फ्लाइट से हज पर रवाना हो रहे हैं। फ्लाइट रात में होने से दिन में ही यहां से जायरीन लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गए थे। हज कमेटी की ओर से उन्हें हज के अरकानों की तस्दीक कराते हुए हजयात्रा नेक दिल से करने की सलाह दी। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के को-ऑडिनेटर अरमान अहमद ने बताया कि रविवार की रात में दूसरी फ्लाइट से जायरीन हज के लिए रवाना हुए। 29 अप्रैल से शुरू हज सफर पर पहली बार सबसे ज्यादा बनारस के जायरीन गए हैं। सबसे ज्यादा बनारस के 273 जायरीन गए हैं। 12, 13 और 14 मई की फ्लाइट से भी बनारस के जायरीन जाएंगे। पूर्वांचल भर के जायरीन के जाने का सिलसिला जारी है। अंतिम दिन 14 मई को तीन फ्लाइटें जाएंगी। उन्होंने बताया कि 18 दिनों में कुल 20 उड़ानें मदीना के लिए उड़ान भरेंगी। इनकी वापसी 11 से 27 जून तक होगी।