वाल्मीकि आश्रम में होगी आधुनिक सुविधाएं:रोपवे, हेलीपैड और अस्पताल समेत अन्य प्रस्ताव तैयार

Jun 24, 2025 - 21:00
 0
वाल्मीकि आश्रम में होगी आधुनिक सुविधाएं:रोपवे, हेलीपैड और अस्पताल समेत अन्य प्रस्ताव तैयार
चित्रकूट के लालापुर स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम के विकास की योजना तैयार की गई है। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में इस संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव को आश्रम के विकास के लिए कई निर्देश दिए। आश्रम में परिक्रमा पथ बनाया जाएगा। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी। आश्रम की चोटी पर स्थित मंदिर के आसपास सुरक्षा बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। पर्यटकों की सुविधा के लिए जल जीवन मिशन के तहत पेयजल व्यवस्था की जाएगी। हाई मास्क लाइट्स लगाई जाएंगी। तमसा नदी में घाट का निर्माण भी किया जाएगा। रोपवे निर्माण के लिए वन विभाग को शासन से एनओसी लेनी होगी। एसडीएम मानिकपुर को हेलीपैड और अस्पताल के लिए सरकारी जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र निगम, अपर उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार मौजूद थे। वाल्मीकि आश्रम के महंत भरत दास भी बैठक में शामिल हुए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0