बुलंदशहर में पुलिस ने वाहनों पर जाति सूचक नाम लिखने के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। पुलिस ने शहर के प्रमुख स्थानों जैसे भूड़ चौराहा, काला आम चौराहा, स्याना अड्डा और वलीपुरा नहर के पास वाहनों की जांच की। जिन वाहनों पर जाट, ठाकुर, राजपूत, ब्राह्मण और मुस्लिम जैसी जातियों के नाम लिखे मिले, उनका चालान किया गया। चालान की राशि 2,000 से 6,000 रुपए तक रखी गई। पुलिस ने मौके पर ही वाहनों से जाति सूचक स्टिकर भी हटवा दिए। समाज में भेदभाव और तनाव पैदा करती हैं बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के इंस्पेक्टर नीरज मलिक के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर जातिगत पहचान के प्रदर्शन को रोकना है। पुलिस का मानना है कि ऐसी गतिविधियां समाज में भेदभाव और तनाव पैदा करती हैं। सड़क पर होने वाले विवादों में जाति आधारित पहचान से स्थिति और बिगड़ सकती है।