विंध्याचल में गंगा स्नान के दौरान युवक डूबा:घाट पर मिले कपड़े और चप्पल, SDRF और गोताखोर तलाश में जुटे

May 23, 2025 - 18:00
 0
विंध्याचल में गंगा स्नान के दौरान युवक डूबा:घाट पर मिले कपड़े और चप्पल, SDRF और गोताखोर तलाश में जुटे
मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र में गंगा स्नान करने गए 20 वर्षीय राहुल निषाद की डूबने की आशंका है। राहुल सुबह 11 बजे गंगा स्नान के लिए गए थे। घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। गंगा तट पर उनके कपड़े और चप्पल मिले हैं। माना जा रहा है कि नहाते समय वह गहरे पानी में चले गए। पुलिस को सूचना मिलते ही विंध्याचल थाना प्रभारी अमित कुमार प्रजापति और अष्टभुजा चौकी प्रभारी मोतीलाल यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है। एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। ग्राम प्रधान भरत प्रसाद ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। राहुल 6 भाइयों में सबसे छोटे थे। खबर सुनते ही परिजन गंगा किनारे पहुंच गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0