शाहजहांपुर में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना की भाभी सरला खन्ना का मंगलवार को बीमारी के चलते निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार थीं। उनका लखनऊ के अस्पताल में भी इलाज चल रहा था। निधन की सूचना मिलते ही वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मंगलवार को ही लखनऊ से शाहजहांपुर स्थित आवास पर पहुंच गए। इसके बाद प्रदेश के मंत्रियों से लेकर शहर के शुभचिंतकों ने उनके आवास पर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की। बुधवार सुबह करीब 11 बजे अंतिम यात्रा निकाली गई। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और भाजपा सांसद अरुण सागर ने अर्थी को कांधा दिया। उसके बाद एक वाहन में अर्थी रखकर गर्रा स्थित श्मशानघाट लाया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री अरुण कुमार और मंत्री केपी मलिक ने वित्त मंत्री के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात कर दुख साझा किया। इसके अलावा अंतिम यात्रा में उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति सदस्य शाहीन अंसारी और समाजसेवक व वकील शाहनवाज खां भी मौजूद रहे। नेता-अधिवक्ता अंतिम संस्कार में पहुंचे स्थानीय नेताओं के साथ-साथ अधिवक्ता, डॉक्टर, व्यापारी और सभी धर्म के लोग भी श्मशानघाट पहुंचे। उल्लेखनीय है कि सुरेश खन्ना शाहजहांपुर की नगर विधानसभा से नौवीं बार विधायक बने हैं। परिवार में उनके भाई कमलेश कुमार खन्ना, भाभी सरला खन्ना और दो भतीजे जय प्रकाश खन्ना और चंद्रशेखर खन्ना उर्फ धीरू हैं।