विद्युत पोल से टकराई कार:तीन युवक गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर, पोल और कार क्षतिग्रस्त

May 17, 2025 - 15:00
 0
विद्युत पोल से टकराई कार:तीन युवक गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर, पोल और कार क्षतिग्रस्त
बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में निवाड़ा गांव के समीप एक कार विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में कार में सवार खेड़ा हटाना निवासी नितिन, राहुल और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विद्युत पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार के भी परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। वर्तमान में तीनों का उपचार जारी है। एएसपी ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है पूरे मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0