बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में निवाड़ा गांव के समीप एक कार विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में कार में सवार खेड़ा हटाना निवासी नितिन, राहुल और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विद्युत पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार के भी परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। वर्तमान में तीनों का उपचार जारी है। एएसपी ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है पूरे मामले की जांच कर रही है।